HOW TO PREPARE FOR DSSSB EXAM SECTION-A

DSSSB RECRUITMENT 2020

अगर आप डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिनकी परीक्षा 2020 में होने वाली है|

आप सभी को पता है कि डीएसएसएसबी की परीक्षा में सिलेबस को अगर देखें तो उसमें और परीक्षा प्रणाली मैं सभी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र को दो भागों में बांट रखा है |
जिसमें पहला सेक्शन ए और दूसरा सेक्शन बी है |

और सेक्शन ए का पाठ्यक्रम ( सिलेबस )सभी परीक्षाओं के लिए समान है|

अगर आप सेक्शन एक ही बेहतरीन तैयारी करना चाहते हैं तो आपको  यह चीजें ध्यान में रखनी है|
 सेक्शन ए इसमें पांच विषय है
1 सामान्य जागरूकता ( general awareness)
इसके लिए आपको अभी तक जितनी भी परीक्षाएं डीएसएसएसबी ने आयोजित की है उन सभी के प्रश्न पत्रों को हल करें चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन |
** जितना हो सके एनसीईआरटी की किताबों से अध्ययन करें

** करंट के टॉपिक को ध्यान में रखकर के इससे जुड़े इतिहास और अन्य प्रश्नों को ध्यान में रखें |

2 mental ability -: इसे हम रिजनिंग कहेंगे तो आप जितना हो सके रीजनिंग से संबंधित प्रश्नों को हल करें और आप सभी को पता है कि रिजनिंग सभी परीक्षाएं जो भी आयोजित होती है उनमें समान होती है तो जितने प्रश्नों पर कर सकते हैं करें ,
ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें |

3 arithmetic ability -: इसे हम गणित से संबंधित प्रश्न कहेंगे तो इसमें जितना हो सके आपको पूर्व परीक्षाओं में आए हुए प्रश्न हल करने हैं और जितना हो सके इसमें दिए गए टॉपिक से संबंधित प्रश्न ज्यादा से ज्यादा हल करें |

4 हिंदी भाषा – इस विषय में जितने भी बिंदु दिए गए हैं उनसे संबंधित प्रश्नों को हल करें समझने की कोशिश करें और व्याकरण से संबंधित जो भी टॉपिक है वह इसमें जरूर आएंगे तो इसके लिए आप कोई सी भी व्याकरण की बुक ले सकते हैं उसके द्वारा आप ज्या से ज्यादा प्रश्न हल करें और समझ कर हल करें |

5 अंग्रेजी भाषा _: जैसा कि मैंने आपको हिंदी भाषा के लिए बताया है वैसे ही आप अंग्रेजी भाषा में भी अपना सकते हैं जितना हो सके अंग्रेजी ग्रामर से संबंधित जो भी टॉपिक है हमको सबसे पहले कवर करें और जितना हो सके पहले आए हुए प्रश्नों को भी हल करें और कोई भी आप किताब ले सकते हैं जिसमें अंग्रेजी भाषा की ग्रामर हो और अन्य आपके प्रैक्टिस के लिए प्रश्न भी हो |

डीएसएसएसबी परीक्षाओं की तैयारी और बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आप it is neha educator चैनल पर विजिट कर सकते हैं वहां पर काफी सारा स्टडी मटीरियल आपको मिल जाएगा |

आशा है कि आपको मदद मिली होगी अगर फिर भी आपके कोई सवाल तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

2 thoughts on “HOW TO PREPARE FOR DSSSB EXAM SECTION-A”

Leave a Comment