Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 कुल 2,756 पदों पर आवेदन 22 अगस्त से 22 सितंबर तक किए जाएंगे

*राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर:-कनिष्ठ न्यायिक सहायक, कनिष्ठ सहायक तथा लिपिक ग्रेड द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती हेतु संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 हाई कोर्ट LDC भर्ती 2022,राजस्थान हाई कोर्ट प्रशासन ने हाई कोर्ट LDC भर्ती 2022 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। कुल 2756 पदों पर आयोजित की जाएगी हाई कोर्ट LDC भर्ती परीक्षा। आवेदन 22 अगस्त से 22 सितंबर तक किए जाएंगे। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस भर्ती को पहले रद्द कर दिया था, इस भर्ती का नाम 2020 था अब नई विज्ञप्ति जारी की गई है।

राजस्थान उच्च न्यायालय , जोधपुर विज्ञापन सं . रा.उ. न्या . जो / परीक्षा प्रकोष्ठ / का.न्या . स . एवं लिपिया ग्रेड- II / 2022 / 2249 दिनांया 05.08.2022 [ कनिष्ठ न्यायिक सहायक , कनिष्ठ सहायक तथा लिपिक ग्रेड – द्वितीय के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा , 2022 राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम , 2002 ( यथासंशोचित ) [ Rajasthan High Court Staff Service Rules , 2002 ] ( As amended ) एवं राजस्थान जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय स्थापन नियम , 1986 ( यथासंशोधित ) [ Rajasthan District Courts Ministerial Establishment Rules , 1986 ] ( As amended ) के प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ न्यायिक सहायक ( Junior Judicial Assistant ) , राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों ( तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थाई लोक अदालतों सहित ) में यानिष्ठ सहायक ( Junior Assistant ) तथा राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी व राजस्थान के जिला न्यायालयों में लिपिक ग्रेड – द्वितीय ( Clerk Grade – II ) के निम्न उल्लेखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाईन प्रारूप ( Online Format ) में ऑनलाईन आवेदन ( Online Applications ) आमंत्रित किये जा ते हैं । चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपये 14,600 / – ( fixed ) पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी ( Probationer Trainee ) के रूप में रहेंगे । परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे – मैट्रिक्स लेवल संख्या L – 5 के अनुसार पे – स्केल रु . 20,800-65,900 / – संदेय होगा । 1. रिक्त पदों का विवरण :

Vacancy Details

कुल 2756 पदों पर आयोजित की जाएगी, कनिष्ठ न्यायिक सहायक TSP लिपिक ( ग्रेड- II कनिष्ठ सहायक लिपिक ( ग्रेड- II ) गैर लिपिक ( ग्रेड -11 ) अनुसूचित कनिष्ठ सहायक

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Education Qualification

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Education Qualification :

Clerk Grade – II : अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास होना चाहिए और साथ में कंप्यूटर एप्लीकेशन और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए ।

Judicial Assistant : अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री से पास होना चाहिए ।

Junior Assistant : अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th अस होना चाहिए । और साथ में कंप्यूटर टाइपिंग स्किल होना चाहिए ।

Important Links

Online Application Form Starts From22 August 2022
Online Application Form Ends23 September 2022

Official Short Notification

Official Detailed Notification : Download

Leave a Comment