राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2022 Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Apply Now Get Your Berojgari Bhatta

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana ( Rajasthan Berojgari Bhatta) : राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भत्ते का नाम युवा संबल योजना कर दिया है, इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ते के नियमो में बदलाव किया गया है,अब युवाओं को बिना कुछ करें भत्ता नहीं मिलेगा, अगर बेरोजगारी भत्ता लेना है तो , 01 जनवरी 2022 से राजकीय कार्यालयों में चार घण्टे इंटर्नशिप अनिवार्य रूप से करनी होगी । इसके अभाव में बेरोजगारी भते का भुगतान नहीं किया जाएगा ।

राज्य सरकार की बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार पूर्व में संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना को और बेहतर बनाते हुए स्नातक बेरोजगार आशाथियों को बेरोजगारी भत्ता देने एवं योजना को कौशल एवं रोजगार से जोड़ने हेतू एक जनवरी 2022 से यह योजना नए रूप से लागू होगी ।

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Eligiblity

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता निम्न योग्यता की आवश्यकता है –

Rajasthan Berojgari Bhatta योजना की पात्रता, आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो और ग्रेजुएशन (स्नातक) भी राज्य में स्थित विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की हो । परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम हो तथा पूर्व में किसी योजना से भी लाभान्वित नहीं होना चाहिए । मनरेगा या श्रमिक के रूप में पंजीकृत या सरकार से छात्रवृत्ति या अन्य कोई लाभ प्राप्त करने वाले भी आवेदन नहीं कर सकते हैं ।

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Age Limit

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में आवेदन के लिए आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए , लेकिन एससी – एसटी , महिला व दिव्यांगों के लिए 35 वर्ष अधिकतम आयु रहेगी ।

Important Link For you Scholarship Form 2021-22 APPLY ONLINE Before Last Date : 31/12/2021

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Categorywise Bhatta Amount

राजस्थान युवा संबल योजना के तहत भत्ता निम्न अनुसार मिलेगा – बेरोजगारी भत्ते में भी 1 हजार की बढ़ोतरी योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता भी बढ़ाया है । पहले पुरुष आवेदक को 3 हजार मिलते थे , जिसे अब एक हजार बढ़ाकर 4 हजार कर दिया है । वहीं महिलाओं , दिव्यांगों व ट्रांसजेण्डर आवेदकों को 3500 की जगह 4500 किया गया है । यह भत्ता अधिकतम 24 माह तक ही मिलेगा ।

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana New Rules

सरकार की योजना का नाम अब मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 कर दिया गया है । खास यह है कि नए साल में योजना के नियम बदल दिए हैं , अब भत्ता मुफ्त नहीं मिलेगा । । किसी राजकीय विभाग या उपक्रम में तीन माह तक प्रतिदिन चार घंटे की सेवा देने के बाद ही भत्ता मिल पाएगा इस ड्यूटी का नाम इन्टर्नशिप दिया गया है । उपस्थिति का प्रमाण पत्र आवेदक द्वारा अगले माह की 5 तारीख तक SSO आईडी से पोर्टल पर अपलोड किए जाने पर ही उस माह के भत्ते का भुगतान किया जा सकेगा ।

पहले भत्ता मात्र आवेदन स्वीकृत होने पर ही चालू हो जाता था । इस योजना की मॉनिटरिंग व इन्टर्नशिप के लिए कार्यालय आवंटन का कार्य जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा । इन्टर्नशिप युवाओं को पहचान के लिए टीशर्ट , कैप अथवा जैकेट दी जाएगी , जिस पर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना स्पष्ट लिखा होगा । हालांकि प्रोफेशनल कोर्स या डिप्लोमाधारी युवाओं को बिना ड्यूटी भी भत्ता मिल सकेगा , क्योंकि उनकी इंटर्नशिप कोर्स के दौरान हो गया था ।

How To Apply In Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में आवेदन प्रक्रिया : बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र आवेदनकर्ता को स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय जहाँ वह पंजीकृत है , ऑनलाइन आवेदन करना होगा । आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज और ई – साइन कर अपलोड करने होंगे । आवेदनकर्ता को आवेदन की तिथि से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है ।
नोट: एक से अधिक आवेदन रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होने पर प्रार्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा ।

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Apply Link

Official Website Link
Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए, हर योजना की खबर सबसे पहले…. CLICK TO JOIN NOW

1 thought on “राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2022 Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Apply Now Get Your Berojgari Bhatta”

Leave a Comment