Vmou Scholarship Form 2022 Apply Online | वीएमओयू छात्रों को भी मिलती है छात्रवृत्ति यहां से देखें जानकारी

VMOU KOTA Scholarship Form 2022 , How to fill it :अगर आप वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) के छात्र है, तो आप सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते है, अभी राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है , यह राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विशेष समूह योजना पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में राज्य की राजकीय निजी महाविद्यालय संस्थान एवं राज्य के बाहर की राजकीय राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में प्रवेश करने के बाद में दी जाती है यह छात्रवृत्ति अध्ययनरत शिक्षण संस्थाएं कक्षा 11 एवं 12 के लिए ही दी जाती है सभी विद्यार्थियों के द्वारा वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन पेश होगा इस छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर 2022 कर दी गई है राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन फार्म व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है ( Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए, VMOU Kota की खबर सबसे पहले….JoinNow

VMOU Scholarship 2022 Required Documents-:

Vmou छात्रों को स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए जरूरी दस्तावेज / Required Documents आवश्यक है, इनमे से जो आपके लिए जरूरी है वो आपको फॉर्म में भरने है।:

ब्रेकिंग न्यूज : अब ऑनलाइन मार्कशीट के आधार पर भी स्कॉलर शिप के लिए आवेदन कर सकते है, देखिए नोटिस : Link

छात्रों के लिए बड़ी खबर ऑनलाइन मार्कशीट के आधार पर भी कर सकते है आवेदन

ऑनलाइन मार्कशीट भी चलेगी
  • जाति प्रमाण – पत्र
  • आय प्रमाण – पत्र
  • 10 वीं कक्षा का प्रमाण – पत्र
  • अंतिम योग्यता मार्क शीट / प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • फीस की मूल रसीद : Vmou छात्रों को VMOU Fee Receipt Download करना है और रीजनल सेंटर जाके इस फीस रिसिप्ट को वेरिफाई करवाना आवश्यक है, बिना वेरिफाई के आपका फॉर्म कंप्लीट नही होगा
  • आवेदक की फोटो
  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता के कॉपी
  • मूल निवासी प्रमाण – पत्र
  • बी . पी . एल . प्रमाण – पत्र
  • निशक्तता प्रमाण – पत्र आदि (यदि जरूरी हो)

VMOU Scholarship 2022-23 SC / ST / OBC / MBC आय प्रमाण पत्र Income Certificate 

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत इनकम सर्टिफिकेट में शेड्यूल कास्ट एंड ट्रेवल शेड्यूल कास्ट के लिए 1.2 लाख बैकवर्ड क्लास के लिए 1.5 लाख और इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास के लिए ₹ 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए 

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत इनकम सर्टिफिकेट में शेड्यूल कास्ट एंड ट्रेवल शेड्यूल कास्ट के लिए 1.2 लाख बैकवर्ड क्लास के लिए 1.5 लाख और इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास के लिए ₹ 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए 

HOW TO FILL VMOU SCHOLARSHIP FORM STEP BY STEP

Vmou Scholarship का online Form आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके भर सकते है, अगर फिर भी आपको कोई समस्या हो तो आप हमें टेलीग्राम पर पूछ सकते है,तुरंत जवाब मिलेगा

STEP -1 सर्वप्रथम SSO आई.डी. से लॉग इन करे । एसएसओ आई डी में Citizen apps पर क्लिक करे उसमें Scholarship ( SJE ) पर क्लिक करे । पर क्लिक करने के पश्चात विद्यार्थी का प्रोफाईल भरे प्रोफाईल भरने पर निम्न प्रकार से स्क्रीन दर्शित होगी ।

STEP -2 निम्न प्रदर्शित प्रकार से New Application पर क्लिक करे । New Application पर क्लिक करने पर OTP प्राप्त करने हेतु निम्न प्रकार से स्क्रीन दर्शित होगी OTP प्राप्त करने हेतु निम्न प्रकार से स्क्रीन प्रदर्शित नहीं होने की स्थिति में पॉपअप को ब्लॉक से हटा कर Allow करना है । उसके पश्चात छात्रवृति चयन हेतु स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमें छात्रवृति योजना का चयन करना है । निम्न प्रकार से प्रदर्शितानुसार आवेदन की सूचनाओं को जाँच कर सही पाय जाने पर Next पर क्लिक करे ।

STEP -3 निम्न प्रकार से प्रदर्शितानुसार आवेदन की सूचनाओं को जाँच कर सही पाय जाने पर Next पर क्लिक करे । Next पर क्लिक करने पर विद्यार्थी का छात्रवृति आवेदन खाता नम्बर से लिंक हो जायगा । जिसकी इस प्रकार स्क्रीन दर्शित होगी । आवेदन नम्बर प्राप्त होने के पश्चात छात्रवृति के आवेदन हेतु निम्न प्रकार से आवेदन पत्र खुलेगा । जिसमें समस्त प्रकार की छात्रवृति से संबंधित सूचनाएँ भरनी है।

STEP -4 समस्त आवश्यक जानकारी भरने के पश्चात आवेदन को सबमिट करे । आवेदन को सबमिट करने के पश्चात प्रदर्शित स्क्रीन की तरह विद्यार्थी की छात्रवृति आईडी दर्शित होगी । जिसको विद्यार्थी द्वारा सुरक्षित रखना है ।विद्यार्थी का आवेदन पूर्णतः भर जाने के बाद सबमिट करने के पश्चात इस प्रकार से प्रदर्शित होगा अतः विद्यार्थी का आवेदन पूर्ण भर गया है ।

Note : यदि फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है, तो आपको SSO ID को चेक करते रहना है, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई गलती हुई है तो, वहां अपडेट कर दिया जायेगा । इसके बाद उस गलती को ठीक करके कर फॉर्म को resubmit करना होगा ।

VMOU Scholarship ( Uttar Matric) online form starts from01 July 2021
Rajasthan Uttar Matric Scholarship online form Last Date30 November 2022
Last Date Extension Notice Download
Rajasthan Uttar Matric Scholarship OFFICIAL NOTIFICATIONDOWNLOAD
आवेदन कैसे करे User Manual Student LevelDownload
आवेदन कैसे करे User Manual _School Leval Download
Official WebsiteLink
Join VMOU RELATED Telegram Click To Join
Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए, हर योजना की खबर सबसे पहले…. CLICK TO JOIN NOW

2 thoughts on “Vmou Scholarship Form 2022 Apply Online | वीएमओयू छात्रों को भी मिलती है छात्रवृत्ति यहां से देखें जानकारी”

Leave a Comment