Rajasthan Third Grade Vacany For 32000 : REET काउंसलिंग का 32000 पदों का नोटिफिकेशन जारी*
ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी 2022 से बढ़ाकर 16 फरवरी कर दी है, साथ ही 16 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकते है, REET COUNSELLING FORM CORRECTION PROCESS, रीट थर्ड ग्रेड काउंसलिंग 2021 के लिए योग्यता, आयु सीमा, नोटिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन संपूर्ण जानकारी यहां देखें,कार्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने पदों के वर्गीकरण का , काउंसलिंग से होगी पोस्टिंग नए साल में मिलेंगे 32000 ग्रेड थर्ड टीचर , अगले सप्ताह विज्ञप्ति की तैयारी, जिन अभ्यर्थियों के REET में Minimum Passing Marks आ रहे है, वे इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे, राजस्थान को कैसे मिलेंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक, जानिए क्या रहेगी आगे की प्रक्रिया, REET के बाद भी अभी अभ्यर्थियों को कौनसे – कौनसे चरणों से गुजरना होगा, जानिए संपूर्ण जानकारी :
You Can Also check how Get REET Certificate
Rajasthan Third Grade Teacher Vacancy 2021 Post Deatils
राजस्थान में रीट परीक्षा 2021 के बाद प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को अगले साल में 32 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक मिलेंगे । 32 हजार पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए पदों के वर्गीकरण का काम अंतिम चरण में है । दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक शिक्षा विभाग भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर देगा । राज्य के 33 जिलों में रिक्त पदों के हिसाब से 32 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी । वैकेंसी टीएसपी व नॉन टीएसपी एरिया के आधार पर निकाली जाएगी । जिसमें लेवल वन और लेवल टू के अलग अलग पद होंगे ।
Rajasthan Third Grade Teacher 32000 Vacancy Districtwise
31 हजार पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए पदों के वर्गीकरण का काम अंतिम चरण में है । दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक शिक्षा विभाग भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर देगा । सरकार के निर्देश मिलते ही जारी कर दी जाएगी ,नए साल में सरकारी स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी ।
Rajasthan Third Grade Teacher Vacancy 2021 Eligiblity
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की योग्यता की बात करें तो । लेवल वन के लिए सिर्फ डीएलएड योग्यता धारी ही पात्र होंगे । जबकि लेवल टू के लिए बीएड योग्यताधारी आवेदन कर सकेंगे ।
Rajasthan Third Grade Teacher Vacancy Advertisemnet Notification
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को लेकर निदेशालय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है, काउंसलिंग से लेकर आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा ,तथा वैकेंसी का वर्गीकरण किया जा रहा है सरकार के निर्देश मिलते ही जारी कर दी जाएगी ,नए साल में सरकारी स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी । प्रारंभिक सेटअप के रीट भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों से जिले की चॉइस व सब्जेक्ट पहले ही भराए जाएंगे ताकि पद खाली नहीं रहे । मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षा निदेशालय की ओर से चॉइस के मुताबिक जिला अलॉट किया जाएगा । जिला स्तर पर काउंसलिंग के जरिए सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को स्कूलों में पोस्टिंग मिलेगी । आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को करीब एक महीने का समय दिया जाएगा
Rajasthan Third Grade Teacher Vacancy 2021 Application Form
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को लेकर निदेशालय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है, काउंसलिंग से लेकर आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा ,तथा वैकेंसी का वर्गीकरण किया जा रहा है, आवेदन ऑनलाइन SSO के माध्यम से भरें जायेंगे, जिसमे अभ्यर्थियों को REET 2021 के अंक भरने होंगे और अपनी पोस्टिंग के लिए जिले की चॉइस भी भरनी होगी , इन फॉर्म के पश्चात कट ऑफ निकलेगी फिर अंतिम रूप से चयन होगा
Rajasthan Third Grade Teacher Vacancy 2021 Selection Process
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर दोनों लेवल में यह रहेगा चयन का नियम : लेवल -1 में 150 अंकों में से के नंबरों के हिसाब से सोधी मेरिट बनेगी | वहीं लेवल -2 में रीट के 150 का 90 फीसदी और ग्रेजुएशन के 10 फीसदी के अंक , इन दोनो मिलाकर बनेगी मेरिट । कार्यालय निदेशालय बीकानेर की तरफ से आमंत्रित फॉर्म में आवेदन के पश्चात कट ऑफ निकलेगी फिर अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा उसके पश्चात ही वो थर्ड ग्रेड टीचर बनेंगे ।
Rajasthan Third Grade Teacher Vacancy 2021 Important Dates
Application Form Start | 10 January 2022 |
Application Form Last Date | 16 February 2022 |
Date Extension Notice | Download |
Official Notification | Download |
Apply Link | Link |
ज्वाइन करें टेलीग्राम ,जहां आप अपने सवालों को भी पूछ सकते है, अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो, टेलीग्राम पर कॉमेंट करें | Send Message |
काउंसलिंग से होगी पोस्टिंग नए साल में मिलेंगे 32000 ग्रेड थर्ड टीचर