REET Counselling Form Correction, Now Correct Foem Mistakes before 16/02/2022 रीट काउंसलिंग फॉर्म में संशोधन शुरू

REET Counselling Form Education department Bikaner Correction : रीट 2021 के काउंसलिंग फॉर्म भरें जा रहे है उनमें आवेदकों को मिला है 16 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन करने का मौका, अगर आपने भी अपने थर्ड ग्रेड टीचर PRT के फॉर्म में गलती कर दी है तो कर सकते है सुधार, जानिए कितनी फीस लगेगी कैसे होगी ठीक, और कौन कौनसी गलतियां ठीक हो सकेगी,संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है ।

You Can Also check how Get REET Certificate

REET Counselling Form Correction Fees

रीट 2021 के काउंसलिंग फॉर्म संशोधन / सुधार हेतु सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को रूपये 100 / -शुल्क ऑनलाईन जमा कराना अनिवार्य होगा । REET 2021

REET Counselling Form Correction Instructions

कार्यालय निदेशक , प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर विज्ञप्ति राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 • ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाये जाने एवं पूर्व में भर चुके आवेदन में संशोधन हेतु राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक , लेवल – प्रथम ( सामान्य / विशेष शिक्षा ) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु दिनांक 31.12.2021 को जारी विज्ञापन संख्या -01 / 2021-22 तथा 02 / 2021-22 के क्रम में ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम निर्धारित दिनांक . 09.02.2022 नियत की गई थी जिसको दिनांक : 16.02.2022 तक बढ़ाई जाती है . इच्छुक पात्र आवेदक उक्त अवधि में आवेदन कर सकते हैं । इसके पश्चात् किसी प्रकार का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा । उक्त भर्ती अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल- प्रथम ( सामान्य / विशेष शिक्षा ) के पदों पर ऑनलाईन आवेदन कर चुके आशार्थियों को सूचित किया जाता है कि ये Recruitment Portal पर SSO आई डी के माध्यम से लॉग – इन कर उनके द्वारा भरे गये ऑनलाईन आवेदन में निम्नानुसार संशोधन कर सकते हैं 1. आवेदित पद आवेदन क्रमांक एवं आशार्थी के नाम में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा । इनके अलावा अन्य प्रविष्टियों में संशोधन किया जा सकता है ।

ऑनलाईन आवेदन में भरी गई सूचनाओं में किसी प्रकार के संशोधन / सुधार हेतु आशार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा । आवेदन में संशोधन / सुधार के समय किसी प्रकार की कोई त्रुटि / गलती किये जाने पर आशार्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी , अतः आशार्थी स्वयं संशोधित / सुधार संबंधी की गई सूचनाओं का भली भांति अवलोकन कर अन्तिम रूप से ऑनलाईन आवेदन को सबमिट करें ।

उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन / सुधार नहीं किया जायेगा । 5. ऑनलाईन आवेदन में संशोधन / सुधार हेतु विभाग स्तर पर किसी भी प्रकार का पत्र व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा तथा भविष्य में ऑफलाईन संशोधन / सुधार सम्बन्धी कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी ।

REET Counselling Form Correction important Dates

ऑनलाईन आवेदन में दिनांक 10.02.2022 से 16.02.2022 तक रात्रि 12:00 बजे से पूर्व तक संशोधन / सुधार किया जा सकेगा , इसके पश्चात् किसी प्रकार का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा । शेष शर्ते एवं प्रावधान मूल विज्ञापन के अनुसार यथावत रहेंगे । प्रारम्भिक शिक्षा एवं पराज प्रशि राजस्थान बीकानेर ।

Rajasthan Third Grade Teacher Vacancy 2021 Important Dates

REET Counselling Correction Form Start10 February 2022
REET Counselling Correction Form Last Date 16 February 2022
Date Extension NoticeDownload
Official Notification Download
Apply LinkLink
ज्वाइन करें टेलीग्राम ,जहां आप अपने सवालों को भी पूछ सकते है, अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो, टेलीग्राम पर कॉमेंट करेंSend Message

Official website Link : Visit

Leave a Comment