REET Level 1 Selected Candidates District Allotment List जारी, चयनित अभ्यर्थी अपने आवंटित जिले को चेक करें

राजस्थान प्राथ.और उच्च प्राथ. विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 21-22 अंतर्गत चयनित अभ्यार्थियों को प्रार. शिक्षा निदेशालय द्वारा ज़िले आवंटित कर दिए गए है। इनके नाम नियुक्ति व पदस्थापन हेतु शीघ्र ही ज़िला परिषदों को भेजे जाएँगे। ज़िला आवंटन आदेश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है।जिनका लिंक हमने नीचे दे रखा है, जहां आप अपनी डिस्ट्रिक्ट देख सकते है। कार्यालय निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर – : कार्यालय आदेश :: राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल प्रथम सामान्य शिक्षा के पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन संख्या 01 / 2021-22 दिनांक : 31-12-2021 के अन्तर्गत राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 277 ( क ) के उप नियम ( vi ) के तहत आदेश दिनांक 17.04.2022 द्वारा अध्यापक , लेवल- प्रथम सामान्य शिक्षा के पद पर पूर्णतया अस्थाई ( प्रोविजनल ) चयनित निम्नांकित अभ्यर्थियों को उनके नाम के आगे अंकित जिला आवंटित किया जाता है :

REET Level 1 Selected candidates District Allotment NON TSP

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश NON TSP Candidates List

Download List

REET Level 1 Selected candidates District Allotment TSP

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश TSP Candidates List

Download List

अन्य लिस्ट यहां से देखे : Check Now

REET 2021 Level 1 Final Cut Off

कार्यालय निदेशक , प्रारम्भिक शिक्षा , राजस्थान , बीकानेर,राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल- प्रथम , सामान्य शिक्षा के पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन , अंतिम रूप से चयनित किये गये अभ्यर्थियों की सूची ( अन्तिम वरीयता सूची ) एवं अन्तिम कट – ऑफ मार्क्स राजस्थान पंचायती राज नियम , 1996 के प्रावधानों के तहत राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत जारी विज्ञापन संख्या -01 / 2021-22 दिनांक 31.12.2021 के द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक , लेवल प्रथम , सामान्य शिक्षा के पदों हेतु दिनांक 10.01.2022 से 16.02.2022 तक ऑनलाईन आवेदन भरवाये गये दिनांक 07.02.2022 को राजस्थान पंचायती राज नियम , 1996 के नियम 277 ( क ) के उप नियम ( IV ) के अन्तर्गत निधारित प्रक्रिया के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) के प्राप्तांकों व अन्य सूचनाओं के आधार पर वर्गवार विज्ञापित पदों की संख्या के दो गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच हेतु सूचीबद्ध किये गए थे । जिनके दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच दिनांक 11.03.2022 से 31.03.2022 तक की गई थी ।

Check Cut off

Check Selected Candidtaes List

Leave a Comment