Vmou Assignment Marks Updated Check Your Assignments Marks: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा VMOU kota ने जारी किए असाइनमेंट के अंक अभी तुरंत चेक करें अपने आंतरिक गृह कार्य के अंक: तो अभी नोटिस जारी करने के कुछ समय बाद ही वीएमओयू ने छात्रों के हित में उनके रिजल्ट में असाइनमेंट्स के अंक जोड़ दिए है, तो आई जानते है कैसे चेक करें की आपके अंक जुडे या नहीं, पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
How to Check Vmou Assignment Marks
- How to check Assignment Marks, ऐसे चेक करें की आपके Vmou रिजल्ट में असाइनमेंट के अंक जुडे या नहीं, तो इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करो :
सबसे पहले Vmou की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए,
अब आपको स्टूडेंट वन व्यू में अपनी Id login करनी है, - अब नीचे स्क्रॉल करो आपको Exam Details का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
- और अपना कोर्स का नाम और वर्ष चुने और आप अपना नया अपडेट किया हुआ रिजल्ट देख सकते है।
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां आपको हमारे टेलीग्राम पर भी मिलती है,जहां 40,000 Vmou स्टूडेंट्स जुड़े हुए है, नाम है Vmou Kota Daily Updates - VMOU, कोटा से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए जुड़िए, टेलीग्राम ग्रुप से …. Join Now
Assignments Marks Update Procedure
विश्वविद्यालय के ऐसे विद्यार्थी जिनके कार्यक्रम की अधिकतम अवधि शेष है और जो जून 2020 सत्रात परीक्षा / दिसम्बर 2020 सत्रात परीक्षा / जून 2021 सत्रात परीक्षा / दिसम्बर 2021 सत्रांत परीक्षा के प्रश्नपत्र (पत्रों) में पंजीकृत एवं उत्तीर्ण है परन्तु आन्तरिक गृहकार्य के अंकों के अभाव में समेकित परिणाम में अनुत्तीर्ण घोषित किये गये हैं, उन विद्यार्थियों को उनके द्वारा सैद्धान्तिक प्रश्नपत्र (पत्रों) की परीक्षा में प्राप्त अंकों के 1.5 गुणा आनुपातिक अंक संबंधित प्रश्नपत्र के आन्तरिक गृहकार्य में दिये जाएंगे । उक्त प्रक्रिया के अन्तर्गत गृहकार्य में प्रदान किये जाने वाले अंक किसी भी स्थिति में पूर्णांक से अधिक नहीं होंगे।
Assignments Marks Who are Not Satisfied
यदि कोई विद्यार्थी इस व्यवस्था से असन्तुष्ट है तो उसे अपने क्षेत्रीय केन्द्र पर पुनः भौतिक रूप से आन्तरिक गृहकार्य जमा करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिये विद्यार्थी को न्यूनतम शुल्क रू. 200/- प्रति प्रश्नपत्र देना होगा। ऐसे प्राप्त आन्तरिक गृहकार्यों के मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थी को अंक प्रदान किये जाएंगे ।
उपर्युक्त दोनों व्यवस्थाएं सत्रांत परीक्षा जून 2022 तक ही लागू रहेंगी ।