2000 ₹ Note Band 2 हजार के नए नोट जारी नहीं करेगी RBI , 30 सितंबर 2023 तक बदले जा सकेंगे नोट 

RBI 2000 rs Note : डिमॉनेटाइजेशन 2.0 , फिर हुई नोट बंदी, 2000 के नोट होंगे सर्कुलेशन से बाहर, 30 सितंबर 2023 तक बैंक में जमा कराने होंगे नोट, भारतीय केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की। हालांकि, 2,000 रुपए के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों से 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा करने और/या बदलने की सुविधा देने को कहा है।

चलन से बाहर होगा 2000 का नोट

₹2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट -संचलन से निकासी; कानूनी निविदा के रूप में जारी रहेगा, RBI 2000 रुपये के नोट लेगी वापस दो हजार के नोट का सर्कुलेशन बंद होगा, हालांकि 2000 के मौजूदा नोट चलते रहेंगे, 30 सितंबर तक लोग बदलवा ले सकेंगे 2000 के नोट, 30 सितंबर तक बदलवाएं…

₹2000 Denomination Banknotes

अब आप 30 सितंबर 2023 तक का ₹20000 तक नोट बदला सकते हैं इससे ज्यादा आप बैंक में जाकर पैसे नहीं बदला सकते हैं इससे पहले आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने नोटबंदी की थी जिसके अंदर ₹500 के पुराने नोट बंद कर दिए थे इसके बदले में भी सरकार ने नए नोट निकाले थे और इसमें प्रमुख रूप से ₹2000 का नोट शामिल था सरकार के द्वारा ₹2000 के नोटों की प्रिंटिंग 2018-19 में ही बंद कर दी गई थी।

RBI 2000 Rs Notice 19 May 2023

₹2000 Denomination Banknotes – Withdrawal from Circulation; Will continue as Legal Tender
The ₹2000 denomination banknote was introduced in November 2016 under Section 24(1) of RBI Act, 1934, primarily to meet the currency requirement of the economy in an expeditious manner after the withdrawal of legal tender status of all
₹500 and ₹1000 banknotes in circulation at that time. The objective of introducing ₹2000 banknotes was met once banknotes in other denominations became availablein adequate quantities. Therefore, printing of ₹2000 banknotes was stopped in 2018…..

Kaise Aur Kab Tak Change Kar sakte HAi

जिनके पास 2 हजार के नोट हैं वो बदल सकते हैं,एक बार में 20 हजार के नोट बदले जाएंगे,23 मई से बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, 30 सितंबर 2023 तक बदले जा सकेंगे नोट 

Leave a Comment