HIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP SCHEME उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2021-22, How to fill it :अगर आप छात्र है, तो https://hte.rajasthan.gov.in/ के द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते है, अभी CM HIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP SCHEME उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है , उच्च शिक्षा HIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP SCHEME उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजनामें राज्य राजस्थान स्थित राजकीय / निजी महाविद्यालय / विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं से निम्नलिखित योजनाओं में विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं सभी विद्यार्थियों के द्वारा वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन पेश होगा इस छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है राजस्थान CM HIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP SCHEME उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन फार्म व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है
Vmou Scholarship Form 2021-22 APPLY ONLINE Before Last Date Extended to 31/01/2022,
Uttar Matric Scholarship Form 2021-22 Apply Online Before 31/01/2022
Rajasthan Uch Shiksha Chhatravriti Yojana Benefits
Rajasthan Uch Shiksha Chatravriti Yojana 2021 Scholarship Amount Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana 2021 के तहत सभी योग्य छात्रों को मासिक 500 रुपये के हिसाब से ( जो कि 10 माह से अधिक नहीं होगी ) या अधिकतम 5,000 रुपये का वार्षिक भुगतान छात्रवृत्ति योजना के रूप में किया जाएगा इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत नियमित छात्र – छात्राओं को अधिकतम 5 वर्षों तक ही लाभप्रद किया जाएगा एवं यदि विद्यार्थी द्वारा 5 वर्ष पूर्व अध्ययन छोड़ दिया जाता है तो यह लाभ पूर्व तक ही मान्य होगा दिव्यांग पात्र विद्यार्थियों को ₹ 1000 प्रतिमा है जो 1 वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा अर्थात ₹ 10000 वार्षिक भुगतान दया जाएगा इस हेतु दिव्यांग छात्र को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 % दिव्यांग का प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति सलंगन करनी होगी ।
Rajasthan CM Uch Shiksha Chhatravriti Yojana Eligib;ity Criteria
Eligibility for Rajasthan CM Higher Education Scholarship Scheme यदि आप Mukhyamantri Uch Shiksha Chhatravriti Yojana 2021 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं । तो सबसे पहले आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंड का पालन करना होगा ।
1. जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से 12 वीं की परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60 % अंकों से उत्तीर्ण की हो
2. जिनके माता – पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए तक हो
3. जो विद्यार्थी राजस्थान की किसी भी राज्य अथवा गैर राजकीय कॉलेज उच्च शिक्षा संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हो
4. वह राजस्थान का मूल निवासी हो
5. विद्यार्थी को भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा अन्य किसी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा हो
6.राजस्थान छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास अपना एक बैंक खाता होना आवश्यक है । इस बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी ।
Rajasthan CM Uch Shiksha Chhatravriti Yojana 2021-22 Required Documents-:
छात्रों को स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए जरूरी दस्तावेज / Required Documents आवश्यक है, इनमे से जो आपके लिए जरूरी है वो आप लगाइए: आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्रा / अभिभावक योजनाओं से संबधित दिशा निर्देश , नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली भाँति अध्ययन कर ही आवेदन करें आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाएँ यथा जाति , मूल निवास , बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए ।
- जाति प्रमाण – पत्र
- आय प्रमाण – पत्र
- 10 वीं कक्षा का प्रमाण – पत्र
- अंतिम योग्यता मार्क शीट / प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- आवेदक की फोटो
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता के कॉपी
- मूल निवासी प्रमाण – पत्र
- बी . पी . एल . प्रमाण – पत्र
- निशक्तता प्रमाण – पत्र आदि (यदि जरूरी हो)
HOW TO FILL HIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP SCHEME उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना FORM STEP BY STEP
Scholarship का online Form आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके भर सकते है, अगर फिर भी आपको कोई समस्या हो तो आप हमें टेलीग्राम पर पूछ सकते है,तुरंत जवाब मिलेगा ( योजना से संबंधित नियम , दिशा – निर्देश विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ के Home Page पर Online Scholarship पर उपलब्ध है ।)
STEP -1 सर्वप्रथम. https://hte.rajasthan.gov.in/ से लॉग इन करे । Citizen apps पर क्लिक करे उसमें Scholarship ( SJE ) पर क्लिक करे । पर क्लिक करने के पश्चात विद्यार्थी का प्रोफाईल भरे प्रोफाईल भरने पर निम्न प्रकार से स्क्रीन दर्शित होगी । (ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ द्वारा एसएसओ आईडी से login कर Citizen App – G2C के ” Scholarship ( CE , TAD , Minority ) ” Icon पर क्लिक कर किया जा सकता है । जिन विद्यार्थियों को उनके विश्वविद्यालय / महाविद्यालय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं । वे अपने विश्वविद्यालय / महाविद्यालय के रजिस्ट्रार / प्राचार्य से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन की कार्यवाही करावें ।
STEP -2 निम्न प्रदर्शित प्रकार से New Application पर क्लिक करे । New Application पर क्लिक करने पर OTP प्राप्त करने हेतु निम्न प्रकार से स्क्रीन दर्शित होगी OTP प्राप्त करने हेतु निम्न प्रकार से स्क्रीन प्रदर्शित नहीं होने की स्थिति में पॉपअप को ब्लॉक से हटा कर Allow करना है । उसके पश्चात छात्रवृति चयन हेतु स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमें छात्रवृति योजना का चयन करना है । निम्न प्रकार से प्रदर्शितानुसार आवेदन की सूचनाओं को जाँच कर सही पाय जाने पर Next पर क्लिक करे ।
STEP -3 निम्न प्रकार से प्रदर्शितानुसार आवेदन की सूचनाओं को जाँच कर सही पाय जाने पर Next पर क्लिक करे । Next पर क्लिक करने पर विद्यार्थी का छात्रवृति आवेदन खाता नम्बर से लिंक हो जायगा । जिसकी इस प्रकार स्क्रीन दर्शित होगी । आवेदन नम्बर प्राप्त होने के पश्चात छात्रवृति के आवेदन हेतु निम्न प्रकार से आवेदन पत्र खुलेगा । जिसमें समस्त प्रकार की छात्रवृति से संबंधित सूचनाएँ भरनी है।
STEP -4 समस्त आवश्यक जानकारी भरने के पश्चात आवेदन को सबमिट करे । आवेदन को सबमिट करने के पश्चात प्रदर्शित स्क्रीन की तरह विद्यार्थी की छात्रवृति आईडी दर्शित होगी । जिसको विद्यार्थी द्वारा सुरक्षित रखना है ।विद्यार्थी का आवेदन पूर्णतः भर जाने के बाद सबमिट करने के पश्चात इस प्रकार से प्रदर्शित होगा अतः विद्यार्थी का आवेदन पूर्ण भर गया है ।
CM HIGHER EDUCATION Scholarship Form 2021-22 Important links
HIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP SCHEME उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना online form starts from | 03/01/2022 |
Rajasthan HIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP SCHEME उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना online form Last Date | 15/02/2022 |
RajasthanHIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP SCHEME उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना OFFICIAL NOTIFICATION | DOWNLOAD |
Promoted Students Scholarship | Check |
Rajasthan HIGHER EDUCATION SCHOLARSHIP SCHEME Application Form (Offline) | Download |
Official Website | Link |
Affidavit form | Download |
Income certificate | Download |
Join VMOU RELATED Telegram | Click To Join |
Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए, हर योजना की खबर सबसे पहले…. | CLICK TO JOIN NOW |