Rajasthan Police Constable Paper Canceled पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक के कारण, इस पारी की परीक्षा फिर से होगी

Rajasthan Police Constable Exam Canceled : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर 14 मई 2022 की दूसरी पारी का पेपर निरस्त, पेपर लीक होने के कारण पुलिस मुख्यालय ने लिया बड़ा फैसला, 14 मई की दूसरी पारी में चार जिलों के करीब 2.75 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल इस गंभीर मुद्दे पर उपेन यादव का ट्वीट भी सामने आया जिसमे कहा कि “राजस्थान पुलिस भर्ती का 14 मई की दूसरी पारी का पेपर लीक की वजह से रद्द करके दोबारा करवाया जा रहा है पेपरलीक के जो दोषी है उनके खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई की जाए परीक्षा केंद्र की मान्यता रद्द की जाए अन्यथा यह मामला 23 मई को बेरोजगार आक्रोश रैली में सिविल लाइंस फाटक पर गूंजेगा । पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान बस वालों की लापरवाही से और परीक्षा केंद्र के अधिकारियों की लापरवाही से वंचित रहे अभ्यर्थियों को भी दोबारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में मौका दिया जाए । #Rajasthan Breaking DGP का बड़ा फैसला , 14 मई का # कांस्टेबलभर्तीपरीक्षा का दूसरी पारी का पेपर , पूरे राजस्थान में दोबारा होगा # कॉन्स्टेबलभर्ती परीक्षापेपरलीक

Rajasthan Police Constable Paper Leak

Rajasthan Police Constable Paper Leak : बड़ी खबर, और बेरोजगारों के लिए दुखद खबर राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर के स्क्रीन शॉट वायरल का मामला सामने आया है । झोटवाड़ा के एक निजी स्कूल में स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद एसओजी एक्शन में आई और एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की । एसओजी ने मामला सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।

भर्ती से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए जुड़िए, टेलीग्राम ग्रुप से …. Join Now

Rajasthan Police Constable New Exam Date

SOG अशोक Rajasthan Police Constable Paper Leak : रीट परीक्षा में पेपर वायरल होने का मामला अभी तक शांत भी नही हुआ था कि राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर के स्क्रीन शॉट वायरल का मामला सामने आया है । जयपुर में झोटवाड़ा के एक निजी स्कूल में स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद एसओजी एक्शन में आई और एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरु की । एसओजी ने मामला सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।

Rajasthan Police Constable Exam 2022

SOG के ADG राठौड़ ने बताया कि इस मामले में 9 लोगों को चिन्हित किया गया है । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 14 मई की दूसरी पारी का पेपर निरस्त कर दिया गया है पुलिस कांस्टेबल 14 मई की दूसरी पारी में 4 जिलों के करीब 2.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे डीजीपी ने बताया कि 14 मई की दूसरी पारी का पेपर कैंसिल कर दिया गया है जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का आयोजन 4 दिन 13 से 16 मई तक किया गया था जिसमें लगभग 8 पारियों में परीक्षा आयोजित करवाई गई थी । और जल्द ही कैंसल हुई पारी की परीक्षा की नई तिथि घोषित होगी।

Leave a Comment