RBSE 10th12th Board EXAM 2022 TimeTable Download राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड टाइम टेबल जारी परीक्षाएं 24 मार्च से प्रारम्भ और मंगलवार 26 अप्रेल को समाप्त होंगी

RBSE Board 10th , 12th Exam Time Table 2022 , राजस्थान बोर्ड 10 वीं व 12 वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी : राजस्थान RBSE अजमेर द्वारा 10th , 12th एग्जाम की तिथियां घोषित कर दी गई है । राजस्थान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बैठक में बोर्ड की तिथियों की घोषित की , राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद किए गए हैं , लेकिन बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन और प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन सही समय पर किया जाएगा । कमेटी की बैठक के बाद बोर्ड परीक्षाओं की तिथि 24 मार्च 2022 तय की गई । 24 मार्च से प्रारम्भ और मंगलवार 26 अप्रेल को समाप्त होंगी ।शिक्षा मंत्री के अनुसार कोरोना की नई गाइडलाइंस की पालना के साथ 24 मार्च 2022 से की परीक्षाओं का आयोजन शुरू होगा । परीक्षा आयोजन के लिए कुल 6074 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें करीब 20 लाख छात्र परीक्षा देंगे ।

RBSE 10th 12Th TimeTable 2022

RBSE board Exam Date 2022 : आरबीएसई बोर्ड एग्जाम डेट 2022 की अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं :वर्ष 2021-22 अजमेर बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 24मार्च 2022 से प्रस्तावित है , इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन होगा । जिसमें पासिंग मार्क्स से कम अंक वाले छात्रों को फेल किया जा सकता है ।

RBSE 10th 12th Exams 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं हमेशा मार्च माह में आयोजित की जाती है, इस बार 24 मार्च 2022 से इसकी परीक्षाएं आयोजित की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए पूरा समय दिया जा सके राज्य सरकार के आदेश पर प्रदेश भर के सभी स्कूलों के बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई उसे जोड़ने को लेकर शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी कर दिए हैं जिसमें कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों के परीक्षा पैटर्न में भी बड़ा बदलाव किया गया है सभी क्लासों का सिलेबस 50 % तक घटाया गया है लंबे उत्तर वाले सवाल को कम कर दिया गया है    

BSER 10th 12th Board Examination 2022 Time Table

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान , अजमेर अजमेर 24 फरवरी । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम गुरूवार को जारी कर दिया । सीनियर सैकण्डरी परीक्षायें गुरूवार 24 मार्च से प्रारम्भ और मंगलवार 26 अप्रेल को समाप्त होंगी । शिक्षाविदों की राय पर सीनियर सैकण्डरी स्तर पर पहली बार बड़े अनिवार्य विषयों के स्थान पर छोटे वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी । अब तक बड़े अनिवार्य विषयो की परीक्षा पहले होती थी । सैकण्डरी , प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षायें गुरुवार 31 मार्च से प्रारम्भ होगी और मंगलवार 26 अप्रेल को समाप्त होगी । सभी परीक्षायें प्रातः 9.00 से 11.45 के सत्र में होंगी । बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि सैकण्डरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 31 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी । मंगलवार 05 अप्रेल को विज्ञान , मंगलवार 12 अप्रैल को गणित , सोमवार 18 अप्रेल को सामाजिक विज्ञान , शुक्रवार 22 अप्रेल को तृतीय भाषा संस्कृत , उर्दू , गुजराती , सिंधी , पंजाबी , संस्कृतम् ( प्रथम प्रश्न पत्र ) – प्रवेशिका परीक्षा और सोमवार 25 अप्रेल को हिन्दी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी । 26 अप्रेल को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी । श्रीमती चौधरी ने बताया कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 24 मार्च को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी । शुक्रवार 25 मार्च को पर्यावरण विज्ञान , शनिवार 26 मार्च को लोक प्रशासन विषय की परीक्षा होगी । सोमवार 28 मार्च शारीरिक शिक्षा , मंगलवार 29 मार्च को समस्त संगीत विषय , बुधवार 30 मार्च को समाज शास्त्र , शुक्रवार 01 अप्रेल को संस्कृत साहित्य / संस्कृत वाङ्मयः सोमवार 04 अप्रेल को भूगोल / लेखाशास्त्र / भौतिक विज्ञान , बुधवार 06 अप्रेल को अंग्रेजी अनिवार्य शुक्रवार 08 अप्रैल को हिन्दी अनिवार्य , सोमवार 11 अप्रेल को इतिहास / व्यवसाय अध्ययन / कृषि रसायन विज्ञान / रसायन विज्ञान , मंगलवार 12 अप्रेल को अंग्रेजी साहित्य / टंकण लिपि ( हिन्दी ) . बुधवार 13 अप्रेल को गणित शनिवार 16 अप्रेल को अर्थशास्त्र / शीघ्र लिपि – हिन्दी – अंग्रेजी / कृषि जीव विज्ञान / जीव विज्ञान की परीक्षा होगी । सोमवार 18 अप्रेल को कम्प्यूटर विज्ञान , इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस , मंगलवार 19 अप्रेल को गृहविज्ञान , बुधवार 20 अप्रेल को दर्शनशास्त्र / सामान्य विज्ञान , गुरुवार 21 अप्रेल को राजनीति विज्ञान / भूविज्ञान / कृषि विज्ञान की परीक्षा होगी । शुक्रवार 22 अप्रेल को व्यावसायिक विषयों और वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी । शनिवार 23 अप्रेल को हिन्दी साहित्य , उर्दू साहित्य , सिन्धी साहित्य , गुजराती साहित्य , पंजाबी साहित्य , राजस्थानी साहित्य , फारसी , प्राकृत भाषा / टंकण लिपि ( अंग्रेजी ) और मंगलवार 26 अप्रैल को चित्रकला विषय की परीक्षा होगी ।

 RBSE 10th Time Table  – LINK

RBSE 12th Time Table – LINK

Official Website: Visit

अगर आप राजस्थान बोर्ड के 10वीं या 12 वीं के स्टूडेंट है तो आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ सकतें है, जहां पर आपकी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आने वाली सभी महत्वपूर्ण खबरे आप तक पहुचाई जाती है। JOIN TELEGRAM CHANNEL

Leave a Comment