VMOU B.ed 2024 कोटा ओपन से बीएड करना चाहते है तो आज ही करें ऑनलाइन आवेदन

Vmou Pre Bed 2024 Application Form : Vmou ( वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी) , कोटा, जिससे कि जो भी अभ्यर्थी Vmou से B.ed करना चाहते है, सेवारत प्राइमरी शिक्षकों के लिए दूरस्थ शिक्षा माध्यम से बी . एड . करने हेतु प्रवेश परीक्षा 2024 ( सत्र 2024-25 ) ऑन लाइन प्रवेश आवेदन फार्म भरने की आरंभिक तिथि 13-01-2024 ऑन लाइन प्रवेश आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि , प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि व समय ________विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय website : www.wmou.ac.in पर बी.एड. प्रवेश परीक्षा विवरणिका में उपलब्ध है । इसे पढ़ने के पश्चात ही प्रवेश फार्म भरें । प्रवेश परीक्षा आवेदन केवल ऑन लाइन ही भरा जायेगा किसी भी परिस्थिति में ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा । बी.एड. प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र ( Admit Card ) परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले केवल ऑन लाइन ही उपलब्ध होगा VMOU PRE BED परीक्षा तिथि, आयु, योग्यता, पुराने प्रश्न पत्र, VMOU प्री BED OLD PAPERS, MODEL PAPERS, VMOU PRE BED EXAM RELATED ALL IMPORTANT INFORMATION, VMOU PRE BED 2024 की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

VMOU Pre Bed 2024 Eligiblity

Vmou से B.Ed करने के लिए योग्यता ( Eligiblity ) 

योग्यता : 

1. ऐसे सेवारत प्राइमरी शिक्षक जो निम्नलिखित तीनों योग्यताए एक साथ रखते हों : किसी राजकीय गैर राजकीय ( मान्यता प्राप्त ) विद्यालय में वर्तमान में प्राइमरी कक्षाओं ( कक्षा 1 से 5 अथवा कक्षा 1 से 8 ) को पढ़ाने वाले अध्यापक हों । 

2. जिन्होंने नियमित रूप से बी.एस.टी.सी. ( B.S.T.C. ) डी.एल.एड. ( D.EL.Ed. ) इत्यादि समकक्ष द्विवर्षीय प्राइमरी अध्यापक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम जो एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त है उत्तीर्ण किया हुआ हो । 

3 . स्नातक ( कला विज्ञान वाणिज्य ) , शिक्षा – शास्त्री / स्नातकोत्तर परीक्षा सामान्य वर्ग न्यूनतम 50 प्रतिशत , बी.टेक स्नातक ( विज्ञान गणित विशेषज्ञता के साथ ) सामान्य वर्ग न्यूनतम 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण हों । 

नोट : – शिक्षण अनुभव में न्यूनतम दो वर्ष के अनुभव की बाध्यता नहीं है केवल वर्तमान में अध्यापक होना पर्याप्त है , लेकिन पूरी बी.एड. के दौरान भी वह अध्यापक रहना चाहिए ।

VMOU B.ed 2024 Age Limit

राजस्थान के अनुसूचित जाति / जनजाति , OBC ( Non Creamy layer ) . SBC / MBC ( Non Creamy layer ) , दिव्यांग तथा विधवा एवं तलाकशुद्धा महिला अभ्यर्थियों को उक्त स्नातक / स्नातकोत्तर अर्हता प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी । प्रवेश आरक्षण नीति : राजस्थान राज्य के आरक्षण नियमों के आधार पर आरक्षण देते हुए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी ।

VMOU Bed 2024 Application Fee

Vmou वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से B.ed करना चाहते है, प्रवेश परीक्षा शुल्क 500 रूपये ( ई – मित्र तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से )

Vmou B.ed 2024 Admission Big Change

बी.एड. कार्यक्रम में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। वरीयता सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दिये गये मोबाइल न. पर SMS द्वारा सूचित किया जाएगा फिर भी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की website: www.vmou.ac.in को निरन्तर देखते रहना चाहिए जब तक कि वरीयता सूची जारी न हो जाए। काउन्सलिंग की कोई सूचना डाक द्वारा प्रेषित नहीं की जाएगी।

B.Ed Pre Test Prospectus : Download

Notification : Download

Vmou Pre Bed Previous papers and model Paper

Vmou PRE BED की आगे आने वाली अपडेट्स पुराने प्रश्न पत्र, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारा VMOU छात्रों का 62,000+ सब्सक्राइबर्स का चैनल ज्वाइन कर सकते है : ज्वॉइन करें VMOU कोटा , टेलीग्राम चैनल

VMOU Pre Bed 2024 Important Links

Online form start From 13-01-2024
Online Form Last Date 31-01-2024
VMOU Kota B.ed Entrance Exam Guide BOOK Buy Now
Expected Exam Date2024
ज्वॉइन करें VMOU कोटा , टेलीग्राम चैनल 🚀JOIN