Vmou Admission January 2023 : वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में सत्र जुलाई 2022 हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2023 हेतु बीए, बीएससी, बीकॉम, बी ए / बीएससी एडिशनल, एम ए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म प्रारंभ हो चुके हैं | विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30.01.2023 है | Vmou Kota Admission January 2023 Apply Online, Vmou Kota Promotee Form Online, विश्व विद्यालय में प्रचलित सभी कार्यक्रमों की प्रवेश आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.01.2023 है।MBA एवं MCA हेतु प्रवेश entrance test के माध्यम से होगा । अंतिम तिथि 30 Jan 2023 है ।ऑनलाइन एडमिशन लिंक नीचे दिया जा रहा है
Vmou Admission In January 2023
प्रवेश सूचना : जनवरी 2023 विश्वविद्यालय में नए प्रवेश शुरू वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2023 हेतु ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो चुके हैं जिसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 है ।अब छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ,स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम में ऑनलाइन या ई-मित्र की सहायता से प्रवेश ले सकते है
ऐसे छात्र जिन्होंने जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2022 तक प्रवेश फॉर्म भरा है वह अगली कक्षा का प्रवेश फॉर्म मतलब प्रमोटी फॉर्म अभी भर सकता है अगली कक्षा से मतलब है जिन्होंने जनवरी 2022 में फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया है वह अब सेकंड ईयर में एडमिशन ले और जिन्होंने सेकंड ईयर में एडमिशन लिया वह थर्ड ईयर में एडमिशन ले एवं जिन्होंने स्नातकोत्तर Previous में प्रवेश एडमिशन लिया वह फाइनल ईयर में एडमिशन ले सकता है । जिसके अंतिम तिथि भी 30 जनवरी 2023 निर्धारित है
एमबीए एमसीए में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी उसके लिए भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर छात्र ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर सकता है जिसके भी अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। जो छात्र अभी प्रवेश लेंगे उनकी परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की जाएगी एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर में आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था है आंतरिक मूल्यांकन छात्रों को अक्टूबर 2023 में जमा करवाना होगा। इसकी प्रथक से सूचना टेलीग्राम एवं वेबसाइट पर दे दी जाएगी
छात्रों की सुविधा हेतु टेलीग्राम लिंक भी बनाया गया है छात्र उक्त लिंक की सहायता से लेटेस्ट सुचना प्राप्त कर सकते है | https://telegram.dog/vmou_kota_university बीएससी ,बी.ए.ज्योग्राफी ,एम.ए.ज्योग्राफी , कंप्यूटर , गृह विज्ञान, मनोविज्ञान , योग में विश्वविद्यालय नियमानुसार प्रायोगिक कैंप आयोजित किये जायेंगे जिसकी सुचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी एवं टेलीग्राम में भी रहेगी | जो छात्र अभी प्रवेश ले रहे है वह 1 January 2024 को विश्वविद्यालय में आगामी कक्षाओं में प्रवेश ले सकता है Promotee Admission चाहे उसने प्रवेशित कक्षा की परीक्षा भी न दी हो | दूरस्थ शिक्षा पद्धति में विश्वविद्यालय में आगामी प्रवेश लेने की सुविधा छात्रों को प्रदान करता है |
Vmou Kota January 2023 Admission How to Apply
Vmou में जनवरी सत्र में प्रवेश और प्रमोटी फॉर्म भरना शुरू हो गया है , Vmou July Session Admission Schedule 👇प्रवेश सत्र जनवरी 2023 हेतु ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म (फ्रेश एवं प्रोमोटी) भरने की अंतिम तिथि 30.01.2023 है ।VMOU KOTA में प्रवेश, प्रमोटी फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇 MBA एवं MCA हेतु प्रवेश entrance test के माध्यम से होगा । अंतिम तिथि 30 Jan 2023 है । ऑनलाइन एडमिशन लिंक नीचे दिया जा रहा है
प्रवेश फॉर्म भरने से पहले ये निर्देश जरूर पढ़े | Read Instruction |
Vmou Kota January 2022 Admission Started | Started |
Vmou Kota January 2022 Admission Last Date | 30.01.2023 |
Vmou Kota Fresh/ Promotee form | Apply Now |
Vmou का प्रॉस्पेक्टस | DOWNLOAD VMOU PROSPECTUS |
ज्वॉइन करें VMOU स्टूडेंट्स ग्रुप जहां आपको हर अपडेट मिले सबसे पहल | Join Vmou Group |
FAQ : vmou कोटा , Promotee फॉर्म क्या होता है? / what is promotee Form in Vmou Kota? Answer : अगले सत्र या अगले वर्ष में प्रवेश के लिए promotee form भरा जाता है, जैसे अगर आप 1st year में है तो 2nd year का promotee फॉर्म भरें |